Political Science

Welcome To Government Rewtiraman Mishra PG College,Navapara, Surajpur

राजनीति विज्ञान विभाग का अध्यापन स्नातक स्तर पर वर्ष 1984 में प्रारंभ हुआ, वर्ष 2005 में स्नातकोत्तर स्तर का अध्यापन प्रारंभ हुआ। वर्ष 2015-2016 में स्नातकोत्तर स्तर पर सेमेस्टर प्रणाली के तहत राजनीति विज्ञान की कक्षाए प्रारंभ हुई 2021 में राजनीति विज्ञान विभाग को शोध केन्द्र के रूप में मान्यता प्रदान की गई। वर्तमान में स्नातकोत्तर स्तर पर छात्र/छात्राए अध्ययनरत् है। स्नातक एवं स्नातकोत्तर में राजनीति विज्ञान के विभिन्न विषय का शिक्षण कार्य किया जाता है। स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान के सभी कक्षाओं में सेमेस्टर पद्वति लागू है। जिसमें नियमित कक्षाए ली जाती है साथ ही साथ विषय से संबंधित व्याख्यान अन्य महाविद्यालय के व्याख्याताओं द्वारा कराया जाता है। राजनीति विज्ञान विभाग परिषद के गठन के अन्तर्गत मौलिक अधिकारो के प्रति जागरूकता लाना, विधि की जानकारी देना, विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उन्हे जागरूक किया जाता है। उन्हें अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये उन्हें प्रेरित किया जाता है और छात्र/छात्राओं द्वारा सेमीनार कराये जाते है। राजनीति विज्ञान का उद्वेश्य राजनीति विज्ञान की प्रमुख शाखाओं में शिक्षण अनुसंधान और विस्तार कार्यक्रम करना। समाज की सेवा के लिए राजनीति विज्ञान के ज्ञान को लागू करना। विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगो में मौलिक अधिकारों के प्रति जागरूकता लाने का काम करती है साथ ही साथ छात्र/छात्राओं को उच्च शिक्षा, शोध कार्य एवं उत्कृष्ट रोजगार दिलाने हेतु प्रयास करता है। इस तरह राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा छात्र/छात्राओं के व्यक्तिगत निर्माण कर व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।






Political Science Department Staff


S NoFaculty PhotoFaculty NameQualificationDepartmentDesignationMobile No
1 Dr. Hem Narayan Dubey Ph.D. (Political Science)Political SciencePrincipal and H.O.D8823066695
2 Nirmala EkkaM.A., CGSETPolitical ScienceGuest Faculty7354015373
3 Miss Nisha KhatriM.A. (Pol. Sci.), Gold medalistPolitical ScienceGuest Faculty9691292964


Departmental Events